लेखनी प्रतियोगिता -12-Aug-2023
आज की कविता का टॉपिक-नाराज
मेरे पास हैं ही क्या ,मेरे साथ हैं ही क्या
मैं किसी से नाराज हो जाऊँ।
हर जख्म मिला हैं मुझे ,
हर दर्द मिला हैं मुझे,
बस अब कोई उम्मीद नहीं।
किसी का साथ पाना ही काफी नहीं,
किसी का प्यार पाना ही काफी नहीं,
बस अब किसी से बात होना ही काफी नहीं।
मैं क्यों रहुं नाराज किसी से ,
मुझे नाराज होने का भी हक नहीं।।
"पायल जैन "
ये कविता स्वरचित हैं
प्लीज अधिक से अधिक लाइक और कमेन्ट करिये।।
Punam verma
13-Aug-2023 09:36 AM
Very nice
Reply
Milind salve
13-Aug-2023 01:22 AM
Nice
Reply